spot_img

स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ने 50 शहरों और कस्बों में अपनी होम हैल्थ केयर सेवाएं उपलब्ध कराईं

स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ने 50 शहरों और कस्बों में अपनी होम हैल्थ केयर सेवाएं उपलब्ध कराईं

देहरादून, भारत की सबसे बड़ी रिटेल हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी, स्टार हैल्थ एंड एलाईड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भारत के 50 से ज्यादा शहरों में अपनी होम हैल्थ केयर सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। यह एक अत्यधिक व्यक्तिगत ग्राहक-केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके द्वार पर ही प्रभावशाली हैल्थकेयर समाधान और सुगम एवं तुरंत क्लेम सैटेलमेंट उपलब्ध कराना है। भारत में इन-होम मेडिकल केयर प्रदान करने के लिए स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ने केयर24, पोर्टी, कॉलहैल्थ और अतुल्य होमकेयर जैसे अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ गठबंधन किया है।
स्टार हैल्थ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, आनंद रॉय ने कहा कि स्टार हैल्थ इंश्योरेंस में हमारा विश्वास है कि आज के ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करने में टेक्नोलॉजी मुख्य भूमिका निभाती है। होम हैल्थकेयर सर्विसेज का लॉन्च सुगम स्वास्थ्य सेवा समाधानों द्वारा ग्राहकों को बेेहतर अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ग्राहक अब स्टार हैल्थ मोबाईल ऐप द्वारा सुगमता से कई संक्रामक बीमारियों के लिए 100 प्रतिशत कैशलेस होम हैल्थकेयर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
140 करोड़ से ज्यादा आबादी के साथ भारत में स्वास्थ्य सेवा एक बड़ी चुनौती है। यहाँ स्वास्थ्य सेवा के सीमित इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता कम है। स्टार हैल्थ इंश्योरेंस सुगम और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराके इस कमी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 50 से ज्यादा शहरों में मौजूद हमारे ग्राहक हमें कॉल करके या स्टार हैल्थ मोबाईल ऐप द्वारा बुखार, एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस, मूत्रनली के संक्रमण (यूटीआई) और एक्यूट गैस्ट्राइटिस जैस संक्रामक बीमारियों का इलाज प्राप्त कर सकते हैं। इस गठबंधन द्वारा स्टार हैल्थ इंश्योरेंस प्राईमरी और क्रिटिकल केयर, इंटीग्रेटेड हैल्थकेयर सेवाओं, नर्सिंग, वृद्धों की केयर, फिजियोथेरेपी, शिशुओं की केयर, लैब डायग्नोस्टिक्स, और फार्मेसी की सेवाएं ग्राहकों के द्वार पर सुगमता से उपलब्ध कराएगा।
———————————
फोटो-03 एफ-लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...