उत्तरकाण्ड की राजधानी देहरादून मेयर प्रतियाशी के पक्ष में उमड़ी भरी भीड़।
देहरादून मेयर प्रतियाशी के रोड शो में उमड़ी भरी भीड़।
आज “रायपुर विधानसभा” के अंतर्गत वार्ड-50 राजीवनगर में सौरभ थपलियाल मेयर प्रतियाशी एवं पार्षद प्रत्याशी “श्रीमती वर्षा बडोनी जी” व कार्यकर्ताओं के साथ रोड़ शो के दौरान अनूप सिंह रावत प्रदेश संयोजक भाजपा उत्तराखंड जनसंपर्क में उपस्थित रहे साथ ही समस्त स्थानीय निवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाओं एवं बुजुर्गो का भाजपा के प्रति उत्साह देखने को मिला।
देहरदून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।