spot_img

राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 05 फरवरी को 2 स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाया जाएगा  

15 से 18 आयु वर्ग के लिए 09 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा कॉविड -19 टीकाकरण

हिमाचल…पांवटा साहिब – खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 05 फरवरी 2022 को 02 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 05 फरवरी 2022 को 09 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है कॉविड -19 टीकाकरण।

उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि 05 फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में मोबाइल टीम पांवटा साहिब तथा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा।

उन्होंने बताया 05 फरवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय उच्च पाठशाला सैनवाला व कांसर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर, हरिपुर खोल, मानपुर देवड़ा, भरोग बनेडी, नवादा गुरुकृपा स्कूल पातलियों, हिमालयन स्कूल सूरजपुर इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...