spot_img

वीके सिंह ने चमोली जिले में जनसभा को किया संबोधित, जनता से एक और मौका मांगा और विकास को तेजी देने की बात कही

  • उत्तराखंड…केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने उत्तराखंड की जनता से एक और मौका मांगा है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में पर्वतीय क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। गांव-गांव तक सड़क पहुंच चुकी है और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का हर व्यक्ति को लाभ मिल वह है। उन्होंने आगे दोगुना विकास होने का भी दावा किया।
    केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह चमोली जिले के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने रविग्राम खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आगे भी भाजपा की सरकार आती तो पिछले पांच साल में जितना विकास हुआ है, उससे दोगुना विकास अगले पांच सालों में होगा
    भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के साथ ही पूरे विधानसभा में अधिकतम गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का विधानसभा में क्रियान्वित करने का काम उन्होंने किया है। अगर क्षेत्र की जनता उनको एक बार फिर मौका देती है तो वो विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, रामकिशन सिंह रावत, ऋषि प्रसाद सती, जगदीश सती, राकेश भंडारी, सुभाष डिमरी, लक्ष्मण फरकिया, किशोर पंवार, माधव प्रसाद सेमवाल, प्रवेश डिमरी, नितेश चौहान, अंशुल भुजवाण, सुचिता देवी, मीना पतियाल, विजया देवी, ललिता देवी सहित कई भाजपाई सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...