367 मौतें, ₹12000 करोड़ नुकसान और 2346 घर ध्वस्त…हिमाचल में मॉनसून से कितनी तबाही हुई?
हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी का देश और दुनिया से संपर्क कट गया है. केवल हवाई मार्ग से ही यह इलाका जुड़ा हुआ है. कई दिन से जहां चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद है. वहीं, तीन दिन से अब संपर्क मार्ग भी ठप्प पड़ा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बीते 63 दिन में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हालात ऐसे हैं कि सैंकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, जानमाल का भी खासा नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन बेपटरी हो गया है. हालात बेहद खराब हैं. सूबे में 63 दिन के भीतर ही 370 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई है. साथ ही 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश में मॉनसून सीजन के इतिहास में यह सबसे बड़ी त्रासदी है.
कॉपी पेस्ट विथ थैंक्स।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.
सांत्वना एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट