spot_img

दिल्ली में पत्‍‌नी की हत्या कर फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली घरेलू कलह के चलते चांदनी महल इलाके में शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍‌नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। मामले में कुछ ही घंटों में कमला मार्केट थाना पुलिस ने आरोपित अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कटरा सुई वालान में अब्दुल रहमान अपनी पत्‍‌नी सीमा (32) और तीन बच्चों के साथ रहता था। नौ साल की बेटी एलिसा दोपहर करीब तीन बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। इस बीच दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसपर अब्दुल रहमान ने चाकू मारकर पत्‍‌नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।

जब एलिसा ट्यूशन से घर लौटी तो उसने मां को खून से लथपथ हालत में देखा। उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद चांदनी महल थाना पुलिस तक सूचना पहुंची। चांदनी महल थाना पुलिस जांच कर रही थी कि कमला मार्केट थाना पुलिस ने आरोपित अब्दुल रहमान को ख्वाजा मीरदर्द इलाके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...