spot_img

वैष्णो देवी में हुई 12 लोगों की दर्दनाक मौत में दिल्ली-एनसीआर के चार भी लोग शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

नॉएडा: नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए। इन 12 मृतकों में दिल्ली-एनसीआर के भी चार लोग शामिल हैं। इनमें दो दिल्ली, एक गाजियाबाद और एक गौतमबुद्ध नगर से हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, भगदड़ बीती रात करीब ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णों देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुट पर्वत पर स्थित है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से सात की पहचान उत्तर प्रदेश के श्वेता सिंह (35), धर्मवीर सिंह (35), विनीत कुमार (38), अरुण प्रताप सिंह (30), मोनू शर्मा (32), महेंद्र सिंह (26), नरेंद्र कश्यप (40) और दिल्ली के दो निवासी विनय कुमार (24) और सोनू पांडे (24), हरियाणा की ममता (38) और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धीरज कुमार (26) रूप में हुई है। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

दिल्ली-एनसीआर के मृतकों की लिस्ट 

1. श्वेता सिंह (35 वर्ष), पत्नी विक्रांत सिंह, निवासी गाजियाबाद
2. विनय कुमार (24 वर्ष) पुत्र महेश चंद्र, निवासी बदरपुर, दिल्ली
3. सोनू पांडेय (24 वर्ष) पुत्र नरेंद्र पांडेय, निवासी बदरपुर, दिल्ली
4. मोनू शर्मा (32 वर्ष) पुत्र फेरू मल, निवासी नया मोहल्ला, दादरी, गौतमबुद्धनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों-जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है।

अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और शवों को पहचान के लिए कटरा आधार शिविर के एक अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घायल 15 लोगों को माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है तथा कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना के संबंध में एक श्रद्धालु आदित्य शर्मा ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ थी और फर्श पर सो रहे कुछ लोग भगदड़ में कुचल गए। अधिकारियों ने कहा कि मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की। पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया। सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कुछ युवा लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और कुछ ही सेकेंड के भीतर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी तथा भीड़ में व्यवस्था तुरंत बहाल कर ली गई, लेकिन उस वक्त तक नुकसान हो चुका था। पुलिस प्रमुख ने कहा कि घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि घटना में 15 लोग घायल हुए हैं।

केजरीवाल ने वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर दुख जताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुई इस घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं भगवान से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...