शिमला – जैसे ज्वालामुखी फटने के बाद आती हैं दरारें, अब कुछ ऐसे ही दिख रहा है चंडीगढ़-मनाली हाईवे!
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बीते 63 दिन काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हालात ऐसे हैं कि सैंकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, जानमाल का भी खासा नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन बेपटरी हो गया है. हालात बेहद खराब हैं. सूबे में 63 दिन के भीतर है 370 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ से शुरू होने वाला फोरलेन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. कैंची मोड़ के पास टूटे हुए फोरलेन के वीडियो सामने आए हैं, वो यह बताने के लिए काफी हैं कि मंजर कितना भयानक है. सड़क कई फुट नीचे तक धंस चुकी है और फोरलेन चंडीगढ़ मनाली फोर लेन जमींदोज होने की कगार पर पहुंच चुका ह. वहीं, फोरलेन का दूसरा हिस्सा पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. यहां सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जो सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स |
सांत्वना एक्सप्रेस के लिए मुजफर नगर से ब्यूरो रिपोर्ट.