दिल्ली में पारे का मीटर एक बार फिर होगा 40 के पार, जानिए आज ही मई तक के मौसम का हाल!
देश भर की मौसम प्रणाली की बात करें तो एक पश्चिमी विक्षोभ अपनी जगह स्थित है. वो अपना काम कर रहा है. वहीं 26 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. मौसम (Mausam) अजब-गजब रंग दिखा रहा है.
देश भर की मौसम प्रणाली की बात करें तो एक पश्चिमी विक्षोभ अपनी जगह स्थित है. वो अपना काम कर रहा है. वहीं 26 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. मौसम (Mausam) अजब-गजब रंग दिखा रहा है. एक चक्रवाती परिसंचरण निचले स्तर पर पूर्वोत्तर राजस्थान पर बना हुआ है. असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक और चक्रवाती परिसंचरण बना है. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
इसी तरह से एक निम्न दबाव की रेखा अप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर बने हुए परिसंचरण से उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र पर है.
आज कैसा रहेगा मौसम
गुरुवार को देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है. खासकर गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस यानी एकदम सामान्य रहा. वहीं न्यूनतम तापमान तो बस 19 डिग्री यानी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ. आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मई में कैसा रहेगा मौसम?
26 अप्रैल से गर्मी एक बार फिर टॉप गेयर लगाएगी और पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई से गर्मी अपने चरम पर होगी. 30 अप्रैल तक मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत में बारिश पर टोटली एक लंबा ब्रेक लग जाएगा. ऐसे में मई की शुरुआत में गर्मी फुल स्पीड में बढ़ेगी. तब दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई शहरों के तापमान सीजन में पहली बार 40 डिग्री को पार कर जाएंगे. गर्मी का ये दौर लंबे समय तक यानी मई ही नहीं बल्कि जून तक देखने को मिलेगा.