आपदा में बिखरे 48 परिवारों को जिला प्रशासन ने वितरित की 17 लाख की आर्थिक सहायता

देहरादून। जनपद के रायपुर ब्लॉक में विगत 15 सितम्बर को बादल फटने और अतिवृष्टि से हुई तबाही के प्रभावितों को राहत पहुँचाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से चिन्हित 48 आपदा प्रभावित परिवारों को कुल ₹17 लाख की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।

​जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सितम्बर माह की आपदा के दौरान जिला प्रशासन ने SDRF मानकों के अनुसार तत्काल सहायता उपलब्ध कराई थी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप प्रभावितों की मदद के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं निरंतर प्रयासरत हैं। वेस्ट वॉरियर्स जैसी संस्थाओं का आगे बढ़कर मानवीय मूल्यों के साथ सहयोग करना अत्यंत सराहनीय है।” उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह संसाधनों के समन्वय से जनमानस की सहायता जारी रखने की बात कही।

​इस राहत वितरण कार्यक्रम के तहत रायपुर ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों— कार्लीगढ़, धनौला, फूलेत, सरखेत एवं छमरौली के अत्यंत प्रभावित परिवारों को चुना गया। संस्था द्वारा प्रति परिवार ₹15,000 की सहायता राशि प्रदान की गई। लाभार्थियों की सूची जिला प्रशासन, जिला पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों के आपसी समन्वय से पारदर्शिता के साथ तैयार की गई थी।

​वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना ने जानकारी दी कि यह सहायता दानदाताओं और शुभचिंतकों के सहयोग से जुटाई गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे-जैसे अतिरिक्त सहायता राशि प्राप्त होगी, उसे चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रभावित परिवारों तक भी पहुँचाया जाएगा।

​​कुल सहायता राशि: ₹17 लाख
​प्रभावित परिवार: 48 (रायपुर ब्लॉक)
​प्रति परिवार सहायता: ₹15,000
​सहयोगी संस्था: वेस्ट वॉरियर्स (प्रशासन के समन्वय में)