spot_img

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने कहा- चुनाव से पहले किया था वादा, जल्द शुरू करेंगे प्रक्रिया |

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मीडिया के सामने आए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनावी वादों और संकल्पों को पूरा करने के साथ ही जनता की आकांक्षाएं पूरा किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता की जो घोषणा की थी, अब दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी इस पर काम करेंगे। सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय नेतृत्व, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह का दोबारा भरोसा जताने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता, एक सैनिक के बेटे को मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला है।

उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आस्था प्रकट की। उनके कामों पर मुहर लगाई है। आने वाले समय में 2024 के चुनाव का भी प्रत्यक्ष प्रमाण दो तिहाई बहुमत देकर जनता ने निश्चित रूप से स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जो संकल्प लिए हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरा करेगी। यहां की जनआकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार काम करेगी।
हम पारदर्शी शासन देंगे। आने वाला दशक उत्तराखंड का हो, इसकी कल्पना पीएम मोदी ने हमारे सामने रखी है। उसे साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल का होगा। जब हम सिल्वर जुबली मना रहे होंगे, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को जो देश का श्रेष्ठ, अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प हमारे सामने रखा है, उसे साकार करने के लिए हम सभी उत्तराखंड वासियों को एक साथ चलना होगा।

धामी ने कहा कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड के अंतिम छोर में रहने वाले बच्चों तक हमारा शासन, हमारी सरकार पहुंचाना होगा। प्रधानमंत्री की नीतियों को प्रदेशभर में पहुंचाएंगे। कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो भी संकल्प लिए हैं, उसमें यूनिफार्म सिविल कोड प्रमुख संकल्प है। उसे हमारी सरकार पूरा करेगी। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...