spot_img

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रियों पर ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा का टीएमसी पर हमला

नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी करीबी बताई जा रही अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है। भर्ती घोटाले में ईडी ने शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की थी। अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी ने करोड़ों रुपये कैश बरामद किया है। ईडी को अर्पिता के घर से करीब 21 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रियों पर ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा टीएमसी पर हमलावर है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को इस मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, ‘कल आपने एक दृश्य देखा होगा कि ईडी ने पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के करीबी दोस्त के घर से 21 करोड़ रुपये नगद और सोना बरामद किया है। इस व्यक्ति की वहां की मुख्यमंत्री ममता जी ने उनके अच्छे कामों की काफी बार प्रशंसा भी की है। आज हमें उस अच्छे काम का पता चला जिसका वह जिक्र कर रही थीं।’

विरोधी दलों पर निशाना

भाजपा नेता ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस तरह झारखंड में, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी से, महाराष्ट्र के एक मंत्री जिसने हजारों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं। केरल के मुख्यमंत्री स्वयं सोने की स्मगलिंग में फंसे हुए हैं और कांग्रेस के नेता जो अचानक रहस्यमय तरीके से जमीन के मालिक बन गए। इन सबमें एक समान बात यह है कि ये सब जांच एजेंसियों और जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए जुलूस के साथ निकलते हैं।

‘चोर शोर क्यों मचा रहा है’

राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा कि विपक्षी दल सियासी आरोप लगाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच पर चोर शोर क्यों मचा रहा है। चोरी की सच्चाई सामने ना आए इसलिए आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईडी और अन्य जांच एजेंसियां अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त कर चुकी है। हम उन नेताओं के पाखंड को बेनकाब करना चाहते हैं जो जांच एजेंसियों को डराने और जांच की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की पूरी कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...