उत्तराखंड के महानिदेशक सूचना एवं लोक जनसंपर्क, बंशीधर तिवारी की छवि को जानबूझकर धूमिल करने की हो रही कथित कोशिशों पर डीजी (DG) ने कड़ा रुख अपनाया है। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए SSP देहरादून को पत्र लिखा है।
बताया जा रहा है कि महानिदेशक बंशीधर तिवारी के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं, जिनमें असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की मंशा से भ्रामक और गलत जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
डीजी ने इसे गंभीरता से लेते हुए, इस तरह के दुर्भावनापूर्ण प्रयासों पर रोक लगाने और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए एसएसपी देहरादून को आवश्यक पत्र भेजा है।
यह कदम दर्शाता है कि महानिदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग के मुखिया के रूप में अपनी छवि और विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं। मामले में एसएसपी देहरादून की ओर से आगे की कार्रवाई अपेक्षित है।
