spot_img

हरदा ने गंभीर मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर जमकर साधा निशाना

लालकुआं। उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में लालकुआं क्षेत्र से कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी एवँ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और उसकी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा है।

उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को घेरते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हमारी  की सरकार ने वर्ष 2014-15, 2016 में 52 नये आईटीआईज और 27 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले। आज इनमें से आधे से ज्यादा आईटीआईज व पॉलिटेक्निक को बंद कर दिया गया है।

हरदा ने गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने उत्तराखंड में पॉलिटेक्निकों के संचालन के लिए एडहॉक अध्यापक नियुक्त किये थे, उनको भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही निकालकर बाहर कर दिया और कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की। फलस्वरूप राज्य के पॉलिटेक्निक एवं आईटीआईज कुव्यवस्था के शिकार हो गये।

हरीश रावत ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का ढांचा कांग्रेस के समय में शनै-शनै ऊपर की ओर उठ रहा था। उसमें गुणात्मक सुधार आ रहे थे जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज भी सम्मिलित हैं, आज उनकी स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा रोजगार का बड़ा माध्यम है किन्तु राज्य की भाजपा सरकार का ध्यान इस तरफ कभी नहीं गया।

कांग्रेस प्रत्याशी हरीश ने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड के चहुमुखी विकास के लिए इस बार कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाएं और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने भाजपा के विरुद्ध एक नारा देते हुए कहा “तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी, भाजपा दोबारा।”

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...