spot_img

जानिए कितनी सीटों पर कांग्रेस हाईकमान तय करेगा दावेदारों के भाग्य का फैसला, आज से दो दिनी बैठक

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पास कर चुनाव में टिकट बंटवारे का अधिकार हाईकमान को दिया गया है। अब सबकी निगाहें बुधवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर लगी हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अगले दो दिन दिल्ली में चलेगी, जिसमें प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व सहित कुछ अन्य नेताओं को भी बुलाया गया है।

मंगलवार को देर शाम पीसीसी में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया जाएगा।

इस पर अगले दो दिन दिल्ली में होने वाली कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। आवेदनों को अंतिम रूप देने के बाद इन्हें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया जाएगा, जिन पर अंतिम फैसला वही लेंगी। इससे पूर्व बैठक में विधानसभा वार प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार प्रत्येक सीट पर अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी को दिल्ली भेजे जाने वाले आवेदनों में शामिल किया गया है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, विधायक काजी निजामुद्दीन, करण माहरा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...