उतरकाशी राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में गंगा विश्व धरोहर मंच हिमालय प्लांट बैंक के तत्वावधान में एकादश रूद्राक्ष वाटिका तैयार की गई। साथ ही विद्यालय हर्बल गार्डन विभिन्न औषधीय पौधे भी रोपित किए गए। गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि इस मानसून में गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों द्वारा वृहद स्तर पर गंगा तटों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में गंगा क्लब के छात्र, आर्ट आफ लिविंग संस्था की जनपदीय समन्यवक राखी सिलवाल, रेडक्रास के चैयरमेन माधव जोशी, पर्यावरणविद प्रताप सिंह पोखरियाल, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, मगनेश्वर नौटियाल, ओम प्रकाश बडोनी, जगदीश सिंह बगियाल, सुषमा भट्ट समग्र शिक्षा उतरकाशी के अमेन्द्र असवाल, मंदीप कुमार, सूरज भट्ट, सत्यम रावत, दिवाकर नौटियाल, जयकृत परमार आदि ने सहयोग किया।