जनपद के अगस्त्यमुनि विकासखंड से एक राहत भरी खबर सामने आई है, जहाँ जिला प्रशासन और राज्य सरकार की सजगता के चलते एक शिक्षक को समय पर उपचार दिलाने के लिए एयर लिफ्ट किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल को स्कूल में कार्य के दौरान अचानक ब्रेन स्ट्रोक आ गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल आज सुबह विद्यालय में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक महसूस हुआ और उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ने लगा। विद्यालय प्रशासन और सहकर्मियों ने बिना देरी किए उन्हें जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुँचाया।
जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार तो शुरू किया, लेकिन स्थिति की गंभीरता और ब्रेन स्ट्रोक की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी।
शिक्षक की नाजुक स्थिति की सूचना जैसे ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन को मिली, उन्होंने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने मानवीय संवेदना और त्वरित निर्णय का परिचय देते हुए तत्काल एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की तत्परता के चलते कुछ ही समय में एयर एम्बुलेंस रुद्रप्रयाग पहुँची।
प्रभाकर थपलियाल को एयर लिफ्ट कर तत्काल एम्स (AIIMS) ऋषिकेश पहुँचाया गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उन्नत उपचार शुरू कर दिया गया है।
शिक्षक के परिजनों ने राज्य सरकार की इस सेवा को सराहा है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड सरकार की एयर एम्बुलेंस सेवा पहाड़ के लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।” परिजनों ने समय पर मदद पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और जिलाधिकारी प्रतीक जैन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।