spot_img

पंजाब में दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई, तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, एक बच्चे समेत 5 शव मिले

पंजाब में सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई है। घनौली के पास अहमदपुर वाले पुल से एक कार भाखड़ा नहर में गिर गई। कार को प्राइवेट कंपनी की बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। जिसके बाद कार भाखड़ा नहर में गिर गई। बाद में राजस्थान नंबर की क्रेटा कार को हाइड्रा मशीन से नहर से बाहर निकाला गया। कार के अंदर से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित कुल पांच शव बाहर निकाले गए हैं। पुलिस सभी की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

निजी बस ने कार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह पुल की रेलिंग तोड़ नहर में जा गिरी। कुछ देर बाद कार में से एक महिला बह गई और उसके बहते पर्स को लोगों ने किसी तरह काबू किया। लोगों ने बाद में हाइड्रा मशीन मंगवाकर कार को नहर से निकालने का काम शुरू किया। इस दौरान घटनास्थल के पास भारी भीड़ मौजूद रही।

पर्स के अंदर से मिला महिला का पहचान पत्र  

बताया जा रहा है कि एक महिला बह गई है। हालांकि लोगों ने बहते पर्स को किसी तरह पकड़ लिया। पर्स के  अंदर महिला का पहचान पत्र मिला। इसके मुताबिक कार में राजस्थान के सीकर जिले के गांव बोरिया की सरिता पुनिया पत्नी सतीश कुमार पुनिया सवार थी। लोगों के मुताबिक कार मौके पर ही नहर में डूब गई।

जान बचाने के लिए कार की खिड़की खोल चिल्लाए सवार

भाखड़ा नहर में कार गिरने के बाद कार अंदर फंसे सवारों ने शीशे खोलकर बचाव के लिए खूब शोर मचाया। कार में दो महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चा थे। कार को गिरते देखने वाले गांव दुगरी के सुरिंदर सिंह ने बताया कि कार आनंदपुर साहिब की तरफ से आ रही थी और उसे पीछे से आई प्राइवेट बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...