spot_img

हनुमान जयंती पर आज निकल रही शोभायात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट

हनुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया। नाचते गाते मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा।

वहीं ग्रामीणों से लंबी बातचीत, कई बिंदुओं पर पड़ताल और पुलिस की रिपोर्ट में संस्तुति के बाद आखिरकार बुधवार देर शाम प्रशासन ने डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने की सशर्त अनुमति जारी की। इसके तहत शोभायात्रा सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम साढ़े तीन बजे तक निकाली जा सकेगी। वहीं ग्रामीण शोभायात्रा की अनुमति को लेकर दिन भर अड़े रहे। प्रशासन ने ड्रोन उड़ाकर गांव की छतों पर नजरें गड़ाए रखी।

भगवानपुर क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाले जाने के लिए अनुमति को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था। अनुमति के लिए बुधवार को ग्रामीण तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डटे रहे। साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अनुमति दिए जाने की मांग करते रहे। देर शाम तक प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से वार्ता का दौर देर रात तक जारी रहा।

ड्रोन से निगरानी

वहीं, पुलिस ने बुधवार की दोपहर गांव पहुंचकर ड्रोन से निगरानी की गई। वहीं गांव के मुख्यद्वार से लेकर पांच से अधिक रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गांव में ही एक ग्रामीण के यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है। देर शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने डाडा जलालपुर, हसनपुर मदनपुर, फरकपुर व डाडा पट्टी में शोभायात्रा की अनुमति जारी कर दी।

खुफिया विभाग पूरी तरह अलर्ट

शोभायात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट है। खुफिया विभाग की ओर से गांव में आने वाले बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही उनकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने गांव में बुधवार रात ही डेरा डाल दिया और पूरी रात पुलिस ने गांव में गश्त किया।

पुलिस व पीएसी के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

रुड़की में पुलिस और पीएसी के जवानों ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही चौराहों पर चौकसी बढ़ाई। बृहस्पतिवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी इसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएसी के जवानों ने रोडवेज बस स्टैंड, सिविल लाइंस, मेन बाजार, मलकपुर चुंगी, एसडीएम चौक पर फ्लैग मार्च किया गया।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...