उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा ‘फुल अलर्ट’ पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

उत्तराखंड में आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। कैंप 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा मुख्यालय देहरादून में आज जी0ए0 प्राजेक्ट्स अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में त्योहारों के दौरान सेवा की तैयारियों की समीक्षा की गई।

​अनिल शर्मा ने बताया कि दीप पर्व दीपावली के मद्देनज़र प्रदेश भर में तैनात समस्त 272 एंबुलेंस को ‘हार्ड अलर्ट’ पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपातस्थिति में तत्काल सेवाएँ प्रदान की जा सकें।

​जाम से निपटने की विशेष तैयारी

​दीपावली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर एंबुलेंस जाम लगने की संभावना को देखते हुए व्यापक स्तर पर तकनीकी तैयारी की गई है। जाम, भीड़-भाड़ आदि स्थिति की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केंद्रीय कॉल सेंटर को मिलेगी, जिससे एंबुलेंस को वैकल्पिक मार्गों से तुरंत रवाना किया जा सके। केंद्रीय कॉल सेंटर में अपेक्षित कॉल लोड को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है।

​उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में सर्व चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स सहित मुख्य चौराहों पर एंबुलेंस की विशेष तैनाती की गई है। साथ ही, प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारी दीपावली के दिन भी अवकाश पर न रहकर सेवा में तैनात रहेंगे।

​’कैंप खुशियों की सवारी’ (केकेएस) भी अलर्ट मोड में

​गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए संचालित ‘कैंप खुशियों की सवारी’ (केकेएस) सेवा को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व अल्ट्रासाउंड जैसी जाँचें आसानी से हो सकें और प्रसव उपरांत महिलाओं को बिना किसी असुविधा के घर तक सुरक्षित पहुँचाया जा सके।

​केकेएस सेवा के आँकड़े (सितंबर 2021 – सितंबर 2025):

श्रेणी

कुल केस

कुल केस

337992

प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को घर पहुँचाया

212741

बीमार नवजात के स्वस्थ उपरांत घर पहुँचाने सम्बन्धी

11990

अल्ट्रासाउंड हेतु घर से हेल्थ सेंटर

54812

अल्ट्रासाउंड उपरांत हेल्थ सेंटर से घर

57799

अन्य

650

दीपावली के दौरान संभावित आपातकालीन स्थिति का पूर्वानुमान

​पिछले वर्ष के आँकड़ों का हवाला देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि धनतेरस से दीपावली के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरती जाती है।

​आपातकालीन केस (31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 – धनतेरस से दीपावली):

श्रेणी

संख्या

कुल केस

759

प्रसव सम्बंधित केस

210

एंबुलेंस में प्रसव

3

रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट

57

हृदय रोग सम्बंधित केस

19

अन्य

473

सेवा का समग्र प्रदर्शन (मई 2019 – सितंबर 2025)

​श्री शर्मा ने कहा कि 108 सेवा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को समय पर जीवनदायिनी सेवाएँ मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे रिस्पांस टाइम में भी अच्छा सुधार हुआ है।

श्रेणी

कुल केस

कुल केस

890207

प्रसव सम्बंधित केस

276169

एंबुलेंस में प्रसव

4158

रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट

69601

हृदय रोग सम्बंधित केस

36138

अन्य

508299

अनिल शर्मा ने प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की शुभकामनाएँ देते हुए, बदलते मौसम में सर्दी, जुखाम से बचने हेतु सावधानियाँ बरतने की भी सलाह दी।