यूक्रेन पर रुसी हमले के मंडरा रहे काले बादल, यूक्रेन के साथ भारत का बड़ा व्यपार
एक पश्चिमी ख़ुफ़िया रिपोर्ट ने यूरोप पर बढ़ाया चिंता का कहर |
यूक्रेन पर इस वक्त रुसी हमले के काळा बदल मंडरा रहे है, यूक्रेन सीमा पर रुसी सैनिकों की हमले की हलचल यूक्रेन के दिल की धड़कन को बड़ा रही है, साथ ही भारत का यूक्रेन के साथ ठीक-ठाक आपसी व्यापार है, भारत यूक्रेन को दवा और इलेक्ट्रिकल मशीनरी आदि बेचता है और खाने के तेल से लेकर खाद और न्यूक्लियर रिएक्टर जैसी जरूरी चीजें खरीदता है. अगर जंग शुरू हुई तो व्यापार ख़त्म हो सकता है | जिससे भारत की परेशानियाँ बाद सकती है |
सांत्वना एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से शिवानी नेगी की रिपोर्ट।