विकासनगर में गांव की गलियों में पहुंचा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

सावन में नाग का दिखना शुभ माना जाता है, लेकिन जब वही नागराज गांव के बीचोंबीच आ जाएं, तो डर और दहशत लाजमी है। उत्तराखंड के विकासनगर में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां बारह फीट लंबा किंग कोबरा ग्रामीण बस्ती में पहुंच गया — और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था उत्तराखंड के चौहड़पुर रेंज के रजौली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव की गलियों में जंगल से निकलकर एक विशालकाय किंग कोबरा ने दस्तक दे दी। करीब 12 फीट लंबे इस सांप को देखकर गांववालों की सांसें थम गईं। डरे-सहमे ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित काबू में किया गया। रेस्क्यू टीम ने इस खतरनाक और दुर्लभ सांप को बाद में टिमली के गहरे जंगलों में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया।

बता दें कि चौहड़पुर रेंज की ये रेस्क्यू टीम अब तक 500 से ज्यादा सांपों का सफल रेस्क्यू कर चुकी है — जिनमें कोबरा, रसल वाइपर, कॉमन करेट और वनसुंदरी जैसे विषैले सांप शामिल हैं। लेकिन किंग कोबरा के रेस्क्यू का ये पहला मामला है, और यही इसे खास बनाता है।