spot_img

ग्रेटर नोएडा में विदेशी युवती ने 14वी मंज़िल से कूदकर दी जान, जानिए क्या थी बड़ी वजह

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की कासा ग्रांड सोसाइटी एक बार फिर चर्चा मे है। अब यहां पर एक विदेशी युवती के 14वी मंज़िल से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह की है। मिली जानकारी के मुताबिक, केन्या की रहने वाली 25 वर्षीय युवती विनी मूयासा (WINNIE MUNYASA IDAMBO) ने कासा ग्रांड सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। सुबह घटना का पता चलते ही निवासियों में हड़कंप मच गया।

यहां रात को क्रिसमस पार्टी हो रही थी और फिर सुबह स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, बावजूद इसके इस मामले की पूरी जांच चल रही है। संदेह होने पर अन्य एंगल से भी जांच की जा सकती है।

दरअसल, जान गंवाने वाली युवती एक छात्रा थी और मूलरूप से केन्या की रहने वाली थी। पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि कासा ग्रांड सोसायटी में किसी ने भी सुसाइड कर लिया। मौक पर पहुचीं स्थानीय पुलिस ने आवश्यक पुलिस कार्रवाई करते करते हुए विनी मूयासा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों द्वारा उनकी मृत्यु हो जाने की पुष्टि की गई। एलआईयू डिपार्टमेंट के जरिए मोबाइल सूचना प्रदान की जा चुकी है। पोस्टमार्टम करने के बाद नजदीकी रिश्तेदारों और जानकारों का शव सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि कांसा ग्रांड सोसायटी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी छात्र रहते हैं। पिछले कुछ सालों के यहां पर कई आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विदेशी छात्रों के यहां रहने से लोगों को कई तरह की दिक्कत आती रहती है। देर रात तक म्यूजिक बजाने की समस्या यहां पर आम है। इन विदेशी छात्रों की वजह से कई लोगों ने अपना फ्लैट किराये पर चढ़ाकर अन्य जगहों पर रहने को प्राधमिकता दी है।

एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विदेशी के साथ देशी छात्र-छात्राओं की वजह से परेशानी बहुत बढ़ गई है। लड़ाई झगड़ों के अलावा लाउड म्यूजिक  बजना यहां पर तकरीबन रोजाना की बात है।

विदेशी छात्रों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में एक भी छात्र कोरोना प्रोटोकाल के तहत मास्क नहीं लगाता है और कभी टोका जाता है कि यहां पर तैनात गार्ड्स पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...