spot_img

*03.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में*

अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा लगातार जनपद के कई थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता से रुबरु हो रहें है, जिसमें *अधिकांश लोगों के द्वारा उनसे समाज में नशे का जहर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील* की जा रही है, जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा अपने अधिनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एस0ओ0जी0/एडीटीएफ की टीम को अवैध नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चैकिंग अभियान* चलाकर ऐसे लोगों की निगरानी करते हुये उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। *नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान* के क्रम कार्यवाही करते हुए में कल 21.07.2022 की देर रात्रि को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में ADTF UKI एवं चौकी डुंडा, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान *स्थान देवीधार के पास से सुभाष नेगी नामक युवक को 03.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* सुभाष नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी निवासी ग्राम ताछिला ब्लॉक फकोट थाना नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल उम्र-23 वर्ष।

*बरामद माल-* 03.40 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 35000 रु0)

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 गम्भीर सिंह-चौकी प्रभारी डुंडा
2-कानि0 मोहन मन्तवानी-चौकी डुंडा
3-कानि0 राजेन्द्र सिंह-चौकी डुंडा
4-कानि0 वीर सिंह चौहान- ADTF UKI
5-कानि0 प्रशान्त कुमार- ADTF UKI

 

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...