spot_img

अभिषेक रुहेला ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं लिए नामित नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं लिए नामित नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक कर यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये! जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे अपने निर्धारित क्षेत्र में नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर शौचालयों में सफाई व्यवस्था व पानी की आपूर्ति, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्था, सड़क सुरक्षा कार्यों, विद्युत आपूर्ति, दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा होने सम्बन्धी कार्यों का जायजा लें तथा व्यवस्थाओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी से सम्पर्क स्थापित कर दुरुस्त करवाना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखना तथा पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण है! इसलिए इन कार्यो पर अधिक ध्यान देने की आवश्यक है! सम्बन्धित विभागों से सफाई कर्मियों के फोन नम्बर ले लिये जायें तथा तत्काल सम्पर्क स्थापित कर शौचालयों में सफाई करवायी जाय! उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि क्षेत्र में तैनात चिकित्सकों के फोन नम्बर भी साथ में रखें ताकि यात्रा पर आये किसी यात्री का स्वास्थ्य खराब होने पर तुरन्त सहायता हेतु सम्पर्क स्थापित किया जा सके! उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि इस बात का विशेष ध्यान रहे कि होटल, ढाबों व दुकानों के संचालको द्वारा तीर्थ यात्रियों से किसी प्रकार की ओवर चार्जिंग न ली जाय | सभी होटल, ढाबों व दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा हो । रेट लिस्ट चस्पा न होने पर डीएसओ व एसडीएम के माध्यम से सम्बन्धित को दुकान बन्द करवाये जाने की लिखित चेतावनी जारी की जाय! जिलाधिकारी ने विद्युत व पेयजल की सुचारू आपूर्ति रखने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियो को दिये! उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा गंगा व यमुना नदी में वस्त्रदान किये जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए व्यापक प्रयास हो। तीर्थ यात्रियों को मन्दिर समिति से समन्वय बनाकर जागरूक किया जाय कि गंगा व यमुना नदी की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता बनाये रखने के लिए नदियों में वस्त्र दान न किया जाय! जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ अलग से बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाये रखें! जिलाधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग से न जुड़ने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारी को दिये!

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...