spot_img

उत्तर प्रदेश में आज से फिर नाइट कोरोना कर्फ्यू, रात 11 बजे से शुरू होगी पाबंदी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जनहित में प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इसका समय रात 11 से सुबह पांच बजे तय किया गया है। इस निर्णय का असर नए साल के स्वागत के जश्न पर भी पड़ना तय है। लोगों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार के इस निर्णय को व्यापारियों समेत विभिन्न वर्गों ने सराहा है। कहा, नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। कर्फ्यू से कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में सहूलियत मिलेगी।

शासन के निर्देश पर शनिवार यानी आज रात से शुरू होने वाले रात्रि कर्फ्यू का प्रशासन सख्ती से पालन कराएगा। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि सभी दुकानों को रात 11 बजे बंद करना होगा। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। रेलवे एवं बस स्टेशन आने-जाने की छूट रहेगी। शर्त यह है कि टिकट पास रहना चाहिए। रात्रिकालीन उद्योगों के कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने की छूट होगी। अन्य आवश्यक सेवाओं को भी कर्फ्यू से मुक्त रखा जाएगा।

प्रशासन की ओर से मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी कड़ाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बाजार में व्यापारियों को इस बात के लिए जागरूक किया जाएगा कि कोई भी बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान न दे। माल एवं रेस्टोरेंट में बिना मास्क के प्रवेश न मिले। अब किसी भी आयोजन की लिखित जानकारी प्रशासन एवं पुलिस को देनी होगी। सभी प्रकार की औद्योगिक इकाइयों को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की नियमित जांच के लिए कैंप लगाए जाएंगे। हर यात्री की जांच होगी।

अखबार की गाड़ी व समाचारपत्र वितरकों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। डीएम ने कहा कि समाचार वितरकों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी बशर्ते वे बेवजह घूमते नहीं मिलने चाहिए।

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को फिर सक्रिय किया जाएगा। दूसरे देश से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच होगी। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर एंटीजन जांच की व्यवस्था होगी। निगरानी समितियों के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। जो लोग दूसरे प्रदेशों से आएंगे, उनकी जांच अनिवार्य रूप से करायी जाएगी। स्कूलों एवं कालेज में भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाएगी। रेलवे बस स्टेशन पर हुई जांच का विवरण प्रतिदिन शासन को भेजना होगा। डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि रात्रि कालीन कर्फ्यू की व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसको लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

रात्रि कालीन कर्फ्यू का नए साल के स्वागत कार्यक्रमों पर भी असर पड़ेगा। जश्न वाले अधिकतर कार्यक्रम रात में होते हैं। ऐसे में इन्हें अनुमति नहीं मिलेगी। 200 से कम संख्या के साथ रात 11 बजे के पहले ही कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा। इसी तरह गोरखपुर महोत्सव के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसमें भी भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती होगा।

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी गाइड लाइन शासन की तरफ से जारी की गई है उसका आज से सख्ती से पालन कराया जाएगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच कोई भ्रमण करता मिला तो कार्रवाई होगी। सभी से मास्क लगाने का अनुरोध है। सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय है।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...