मुजफ्फरनगर। जनपद बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब बुढ़ाना कोतवाली इलाके के जौला गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चला दी। बाइक सवार दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गोली लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी, घायल
