spot_img

कैबिनेट मंत्री ने होटल रिसार्ट व होम स्टे की जांच कर वहां होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के दिए निर्देश

 देहरादून : अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार प्रदेशभर में संचालित होटल, रिसार्ट व होम स्टे को लेकर अब निरंतर सतर्कता बरत रही है।

इस कड़ी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य के सभी होटल, रिसार्ट व होम स्टे की सूची तलब की है। साथ ही विभागीय सचिव सचिन कुर्वे को निर्देश दिए हैं कि बगैर पंजीकरण के अवैधानिक रूप से संचालित ऐसे प्रतिष्ठान किसकी अनुमति से चल रहे हैं, इसकी गहनता से जांच कराई जाए।

होटल, रिसार्ट व होम स्टे की गहन जांच

कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि वनन्तरा रिसार्ट जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसे देखते हुए होटल, रिसार्ट व होम स्टे की गहन जांच कर उनके पंजीकरण के साथ ही वहां होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश

महाराज के अनुसार उनके संज्ञान में आया है कि नदियों के किनारे स्थित होटल, रिसार्ट व होम स्टे में आने वाले कुछ अवांछित तत्व नदी किनारे बैठकर मांस, मदिरा का सेवन करते हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश भी सचिव पर्यटन को दिए गए हैं।

सूची तत्काल तैयार कर बराबर नजर रखने के निर्देश

उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हीं होटल, रिसार्ट और होम स्टे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, जिनका संचालन अवैध रूप से हो रहा है। वनन्तरा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक है कि सभी वैधानिक व अवैधानिक रूप से चल रहे होटल, रिसार्ट, होम स्टे की सूची तत्काल तैयार करने के साथ ही उन पर बराबर नजर रखी जाए।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...