spot_img

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की टीम तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंची, मिले सभी प्रमुख दलों के नेता

लखनऊ: Chief Election Commissioner Team reached Lucknow यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी और माहौल परखने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने के कुछ देर बाद ही टीम ने अपनी काम शुरू कर दिया। निर्वाचन आयोग की टीम ने योजना भवन में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस तथा अन्य दल के नेताओं के साथ भेंट की।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ निर्वाचन आयुक्त डा. अनूप चंद्र पांडे तथा राजीव कुमार देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी परख रहे हैं। पंजाब, गोवा तथा उत्तराखंड में तैयारी देखने के बाद टीम अब लखनऊ में हैं।

लखनऊ में पहले दिन निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ भेंट की। बसपा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। बसपा ने उत्तर प्रदेश में समय पर चुनाव कराने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में इन दिनों राजनैतिक रैलियों में आ रही भीड़ का भी जिक्र किया गया है।

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियों के साथ माहौल का जायजा लेने निर्वाचन आयोग की टीम लखनऊ में है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर कई प्रकार के कयास भी लगाए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ ही राज्य के प्रभारी उप-निर्वाचन आयुक्त और अन्य उपायुक्तों के साथ गहन मंथन भी करेंगे।

इस दौरान आयोग राज्य विधानसभा चुनाव और इसकी व्यवस्था से जुड़े सभी पक्षकारों और हिस्सेदारों के साथ बात कर सूबे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रान वैरिएंट की स्थिति, संक्रमण नियंत्रित कर निर्वाचन करवाने की संभावना, हर संभव एहतियाती उपाय, कानून-व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा के इंतजाम सहित कई पहलुओं पर विचार विमर्श करेगा। इस दौरे के दौरान आयोग अधिकारियों से चुनाव कराने या टालने की चर्चा के साथ जमीनी हकीकत का भी जायजा लेगा।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...