spot_img

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी आज भरेंगे हुंकार

देश की सियासत की धुरी बन चुकी बनारस की धरती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। आम चुनाव में यूपी में क्लीन स्वीप के लिए सीएम योगी पहले काशीपुराधिनाथ और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेकर सियासी रण का शुभारंभ करेंगे। रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे।

आम चुनाव 2024 की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेंगे। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा में सीएम डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही जन मानस की नब्ज भी टटोलेंगे।

सीएम की जनसभा के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा है और इसके लिए उन्होंने पूर्वांचल के सियासी केंद्र वाराणसी से शुरुआत कर रहे हैं।

पूर्वांचल के पहले पैक हाउस से लंगड़ा आम और मिर्च को दुबई के लिए करेंगे रवाना

सीएम योगी रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद वे करखियांव स्थित पैक हाउस जाएंगे। वहां से बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां से कालभैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर वे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।

जनसभा की तैयारियां पूरी

जनसभा की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को सभा स्थल का दौरा किया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी तैयारियों की जानकारी ली। जनसभा स्थल पर बनी सभी दीर्घाओं में वाटर कूलर और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है।

सभा स्थल का दौरा करने वालों में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, विद्यासागर राय, हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...