spot_img

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश द‍िया

कानपुर, मुख्यमंत्री योगी आदेश के आदेश के बाद भी शहर की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पायी है। पाइपों में लीकेज और सीवर चोक की वजह से सड़कें धंस रही है। गड्ढे होने के कारण रोज हजारों वाहन फंसते है। जाम का कारण भी धंसी सड़कें बन रही है।

गल्लामंडी नौबस्ता से फत्तेपुर दक्षिण तक सड़क में भरा गंदा पानी

गल्लामंडी नौबस्ता से फत्तेपुर दक्षिण जाने वाली सड़क वर्ष 2017 में बनी थी। सीवर लाइन क्षेत्र में चोक होने और जल निकासी न होने के कारण सड़क पर पानी भरा रहता है। इसके कारण सड़क उखने लगी है। कई जगह गड्ढे हो जाने के कारण सड़क पर वाहन चालकों को निकलने के लिए जूझना पड़ता है। रात में कई जगह लाइट बंद है। इसके कारण अंधेरा रहने और गड्ढा होने के चलते फंसकर कई वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो चुके है

सोटे वाले बाबा मंदिर से मिक्की हाउस किदवई नगर जाने वाली सड़क भी खतरनाक

सोटे वाले बाबपा मंदिर से मिक्की हाउस जाने वाली सड़क नगर निगम ने छह साल पहले बनवायी थी। सोटे वाले बाबा मंदिर के पास लीकेज के कारण पानी रिसाव के चलते सड़क उखड़ गयी है। पांच फीट तक गड्ढा हो गया है। दक्षिण क्षेत्र की सबसे व्यस्त सड़कों में एक होने के कारण दिनभर वाहन दौड़ते रहते है। गड्ढों में फंसकर कई वाहन चालक चुटहिल हो चुके है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि यह सड़क बन जाए तो समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।

पनकी औद्योगिक क्षेत्र में थम्सअप तिराहा पर लीकेज ठीक होने के बाद भी गड्ढा

पनकी औद्योगिक क्षेत्र थम्सअप तिराहा पर जलकल की लाइन में लीकेज होने के कारण गड्ढा हो गया था। लीकेज ठीक कर दिया गया है लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी ने गड्ढा नहीं भरा है। दादानगर से पनकी औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क का निर्माण दो साल पहले कराया है। गड्ढा नहीं ठीक किया गया है।

मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष अवस्थी ने कहा क‍ि धंसी सड़कों को ठीक कराया जाएगा। लीकेज या सीवर चोक है तो जलकल से ठीक कराकर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...