spot_img

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर आएंगे, 24 मार्च के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर शुक्रवार को आएंगे व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 24 मार्च के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर पर आएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक करेंग

पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित 24 मार्च के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही लोकार्पित होने वाली चुनिंदा कुछ परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी देखेंगे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद देर रात होटल ताज गैंगेज में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम, जनसभा आदि को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही पीएम के हाथों लगभग 1800 करोड़ रुपये से लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं पर भी मुहर लगेगी।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...