spot_img

चार दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गोरखपुर,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानी आज गोरखपुर आएंगे। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके 16 जनवरी को लखनऊ जाने की संभावना है। वह दोपहर 12 बजे के बाद वाराणसी से गोरखपुर पहुचेंगे। यहां मुख्यमंत्री दिन में 2.30 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित निषाद पार्टी की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहां से अपराह्न करीब 3.30 बजे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे। समापन समारोह के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर चले जाएंगे। वहां खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर सकते हैं। 14 व 15 जनवरी को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे।

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 27 ने किया नामांकन

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा गुरुवार को समाप्त हो गई। विभिन्न जिलों के 27 लोगों ने नामांकन किया है। अंतिम दिन सात नए लोग पर्चा दाखिल करने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह सहित पांच दावेदार अंतिम दिन भी नामांकन करने पहुंचे। ये दावेदार पहले भी नामांकन कर चुके हैं।नामांकन के अंतिम दिन कमिश्नर कोर्ट के बाहर काफी चहल-पहल रही। सात नए लोगों सहित कुल 12 लोग नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने तीन-तीन सेट में पर्चा दाखिल किया है। निर्दल प्रत्याशी अवंतिका मिश्रा ने चार सेट में पर्चा दाखिल किया।

16 जनवरी को वापस लिए जा सकते हैं नाम

रिटर्निंग आफिसर (आरओ)/कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एआरओ एके सैनी व सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य नामांकन के दौरान मौजूद रहे। नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकते हैं। 30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 48 हजार मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक मतदाता गोरखपुर जिले में हैं। मतदान की तैयारियां भी चल रही हैं। इस चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा और मुहर का प्रयोग नहीं होगा। मतदाताओं को पेन से वरीयता देनी होगी।

इन्होंने दाखिल किया पर्चा

       दावेदार                 पार्टी     सेट

  • देवेंद्र प्रताप सिंह – भाजपा – तीन
  • करुणा कांत – सपा – तीन
  • डा. विपिन बिहारी शुक्ल – निर्दल – दो
  • अविनाश प्रताप – निर्दल – दो
  • सरजू प्रसाद धर दुबे – निर्दल – एक
  • अखंड प्रताप सिंह – निर्दल – एक
  • शशिकला – निर्दल – एक
  • रजनीश पटेल – निर्दल – दो
  • दिलीप गौतम – निर्दल – दो
  • शिव मोहन सिंह – निर्दल – एक
  • अवंतिका मिश्रा – निर्दल – चार
  • सत्यमणि शुक्ला – निर्दल – एक
  • किरन देवी – निर्दल – एक
  • गोविंद उपाध्याय – निर्दल – एक
  • श्रवण कुमार गुप्ता – निर्दल – दो
  • रणजीत – निर्दल – दो
  • राहुल वर्मा – जसपा – दो
  • डा. अवधेश कुमार यादव – निर्दल – एक
  • रामभजन – निर्दल – एक
  • विनीत श्रीवास्तव – निर्दल – एक
  • विमला कुमारी यादव – निर्दल – एक
  • बाबूराम पांडेय – निर्दल – एक
  • अपराजिता सिन्हा – निर्दल – एक
  • गुलशन कुमार – निर्दल -एक
  • संतोष कुमार त्रिपाठी – निर्दल – एक
  • गणेश प्रसाद दुबे – निर्दल – दो
  • मनोज कुमार यादव – निर्दल – एक

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...