spot_img

सीएम योगी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री आईआईटी के जिमखाना मैदान जाकर खेलो इंडिया गेम्स के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। रात्रि विश्राम भी वाराणसी में ही करेंगे।

रविवार को मुख्यमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वह मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियाें पर चर्चा करेंगे।
योगासन प्रतिस्पर्धा के दौरान आसन करतीं योग एथलीट्स। – फोटो : अमर उजाला
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शुक्रवार को छह विश्वविद्यालय के योग एथलीटों ने संतुलन और स्थिरता के खेल में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन हुई स्पर्धा में सावित्री बाई फूले पुणे विवि (एसबीपीपीयू) की टीम सबसे ज्यादा अंकों के आधार पर आगे रही। वहीं, 399.27 अंक हासिल कर राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विवि (आरटीएमएनयू) दूसरे नंबर पर आगे रही। अंतिम परिणाम शनिवार को प्रतियोगिता के समापन पर तीन अन्य विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन के बाद घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...