spot_img

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा- स्वास्थ्य मेलों में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चियर, के साथ ही गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सबंधी जानकारियां भी प्रदान करे

आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक जनपद के समस्त ब्लाॅकों में आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न तिथियों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चियर, बैसाखी, कान की मशीन आदि का वितरण किये जाने के साथ ही गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सबंधी जानकारियां भी प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए l उन्होंने कहा कि आमजनमानस को स्वास्थ्य मेलों किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए l

बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 के0एस0 चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि 18 अप्रैल सामु0 स्वा0केन्द्र नौगांव,19 अप्रैल प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र डुण्डा, 20 अप्रैल प्रा०स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी एंव मोरी, 21 अप्रैल सामु0स्वा0के0 चिन्यालीसौड़, 22 अप्रैल सामु0स्वा0के0 पुरोला में विभिन्न ब्लाक क्षेत्रांन्तर्गत स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेगें l उक्त स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई0डी0 कार्ड भी बनाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सभी को अपना आधार एवं राशन कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। स्वास्थ्य मेलों में आए सभी लोगों का बी0पी0, शुगर, नेत्र रोगों की जाँच, बाल स्वास्थ्य परीक्षण, महिला स्वास्थ्य परीक्षण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं जाँच, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड-19 टीकाकरण एवं निःशुल्क औषधि वितरण आदि का लाभ प्रदान किया जायेगा। समस्त काउंसलरों द्वारा काउंसलिंग का लाभ भी प्रदान किया जायेगा।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केएस चौहान, मुख्य शिक्षाधिकारी नरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीतू फुलारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...