spot_img

दो दिन बाद शुरू हुई हेमकुंड साहिब यात्रा,1400 तीर्थयात्री हुए रवाना

 गोपेश्वर:  दो दिनों से बर्फबारी के चलते रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा शनिवार को शुरू हो गई है। 1500 यात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड साहिब भेजा गया है। गौरतलब है कि बर्फबारी से हेमकुंड साहिब का रास्ता अटलाकोटी से आगे तीन किमी क्षेत्र में अवरूद्ध हो गया था। यहां पर बीते दिन ही बर्फ हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया गया था।

तड़के प्रशासन ने हेमकुंड यात्रा पर घांघरिया में दो दिनों से यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों को रवाना किया गया। 1500 यात्रियों का जत्था एसडीआरएफ की देखरेख में हेमकुंड पहुंच चुका है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि यात्रा रूट पर कोई दिक्कत नहीं है।

हेमकुंड यात्रा पैदल मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड के बीच रास्ते में जमी बर्फ को गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों व मजदूरों ने हटा दिया है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग को सुचारू किए जाने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है। एसडीआरएफ की टीम भी हेमकुंड तक का दौरा कर वापस लौटी है।अगर मौसम साफ रहा तो प्रशासन तड़के सीमित संख्या में यात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड भेज सकता है।

दो दिनों से बर्फबारी के चलते रोकी गई थी यात्रा

हेमकुंड साहिब की यात्रा दो दिनों से बर्फबारी के चलते रोकी गई है। हेमकुड यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड तक एक फिट से अधिक बर्फ रास्ते में मौजूद थी। बर्फ के बीच बनी रास्ते में ताजा बर्फ जमी होने के कारण सीढ़ीनुमा रास्ते में खतरा हो सकता था जिससे प्रशासन ने दो दिनों से यात्रा को रोका गया था।

शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ होने के चलते सुबह ही गुरूद्वारा के 20 सेवादारों सहित 16 मजदूरों ने अलटाकोटी से हेमकुंड तक तीन किमी क्षेत्र में रास्ते में जमी बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया था। सांय तक रास्ते से जमी बर्फ हटा दी गई थी।

वहीं शुक्रवार को घांघरिया में मौजूद यात्रियों ने यात्रा को खोले जाने को लेकर भी हंगामा किया । यात्रियों का कहना था कि वे सेवा कर खुद ही हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य करेंगे। परंतु पुलिस ने घांघरिया से आगे किसी को भी नहीं जाने दिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रास्ते से बर्फ हटाने का कार्य किए जाने के बाद मौसम पर नजर बनाई गई है।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...