spot_img

गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर, नृपतुंगा विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं। शाह सोमवार रात राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने राज्य के लोगों को कई सौगातें दी। अमित शाह ने नृपतुंगा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बेल्लारी में फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

गृह मंत्री ने कर्नाटक पुलिस का स्मार्ट ई-बीट (इलेक्ट्रॉनिक बीट) ऐप भी लान्च किया। इस ऐप को लान्च करते हुए उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक पुलिस का एक कंसेप्ट लांच किया गया है। ये कंसेप्ट पूरे कर्नाटक में जब लांच हो जाएगा, तब पुलिस की सेवाओं को तेजी से गरीब से गरीब तक पहुंचाने का फायदा मिलेगा

अमित शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उच्च शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। 75 साल के सफर में देश ने कई मंजिलें पार कर ली हैं और हम आज यहां खड़े हैं। मैं मानता हूं कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के अंदर और युवाओं के चरित्र के अंदर निर्मित है। आजादी का अमृत महोत्सव संकल्प लेने का समय है। 2047 तक भारत हर क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान पर हो इसके लिए विकास में सब को योगदान करना है।’

उन्होंने ये भी कहा कि आज देश को आजादी मिले 75 वर्ष हो गए हैं। सभी ने देश को बनाने में अपनी-अपनी दृष्टि से योगदान किया है। आजादी का अमृत महोत्सव ये 75वां वर्ष एक संकल्प लेने का वर्ष है। 75वें वर्ष में देश के 130 करोड़ लोग, जब 2047 में आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी, तब देश हर एक क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर हो ऐसा संकल्प लेना है।

अमित शाह का कार्यक्रम

गृह मंत्री कांथीरवा आउटडोर स्टेडियम में शाम 5.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 के समापन समारोह में शिरकत भी करेंगे।

कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत संभव

बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से पहले अमित शाह अहम बैठक कर सकते हैं। वह शाम 4 बजे के बीच मल्लेश्वरम में राज्य भाजपा मुख्यालय जगन्नाथ भवन में एक कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह कैबिनेट विस्तार और पार्टी के लिए रणनीति को अंतिम रूप देंगे।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...