spot_img

मुजफ्फरनगर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 ग‍िरफ्तार, इन्‍हें मिलेगा पुरस्‍कार

पुलिस ने यूपी तथा उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार की जा रही करीब सवा करोड़ की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब निर्माण तथा बिक्री में लिप्त अंतर्राज्यीय शराब माफिया गिरोह के 12 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें एक पूर्व फौजी सहित कई सक्रिय शराब माफिया शामिल हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जीरो ड्रग्स अभियान के तहत थाना खतौली एवं एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खतौली के मोहल्ला यमुनाविहार से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध शराब व तथा अंग्रेजी व देशी शराब के ब्रांडो के ढक्कन, रेपर एवं होलोग्राम बरामद किये। उन्होंने बताया कि उनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। बताया कि बरामद अवैध शराब एवं अन्य सामग्री बाजार में चली जाती तो उससे सरकार को 1.20 करोड़ राजस्व की हानि होती। उन्होंने बताया कि यूपी तथा उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर यह शराब तैयार की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश ENA (Extra Neutral Alcohol) की सप्लाई उठाते थे और अलीगढ, मुजफ्फरनगर तथा उत्तराखंड की डिस्टिलरी में तैयार हो रही शराब के नकली रैपर, होलोग्राम आदि लगाकर शराब तैयार कर सप्लाई करते थे। तैयार अवैध शराब सरकारी ठेको के माध्यम से बिक्री की जाती थी।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए 12 आरोपियों में सोमदत्त उर्फ फौजी अयोग्यता के आधार पर आर्मी से निकाला गया व्यक्ति भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त नरेश कर्णवाल व उसके साथी कई वर्षो से शराब के कारोबार में संलिप्त है। नरेश अवैध शराब के मामले में मुजफ्फरनगर से पहले भी जेल जा चुका है। जिसके कब्जे से लाखों रुपये की अवैध शराब तथा ढक्कन व रैपर बरामद हुए थे। बताया कि वह पुन: अपने पकड़े गए साथियों के साथ मिलकर रैपर, ढक्कन व होलोग्राम तथा ENA (Extra Neutral Alcohol) आदि अभियुक्त नरेश सोमदेव तथा अशोक से मंगाकर उससे अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब निर्मित करता था।

शराब माफिया पर की गई कार्रवाई से खुश होकर एडीजी जोन मेरठ ने खतौली तथा एसओजी को 50 हजार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी अपनी ओर से दोनों पुलिस टीमों को 25 हजार नगद ईनाम देने की घोषणा की।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में नरेश पुत्र रामस्वरूप, जीतू पुत्र नरेश, पियूष उर्फ बोबी निवासीगण रुहासा थाना दौराला जिला मेरठ। अजय उर्फ अज्जू निवासी सिसौली थाना भौराकलां, अमित उर्फ रिंकू तथा सुमित उर्फ टिंकू बंसल निवासीगण पटेल नगर थाना नई मंडी शामिल हैं। बताया कि पूर्व फौजी सोमदेव उर्फ फौजी निवासी फजलपुर थाना बिनौली बागपत, अशोक निवासी अकबरगढ थाना चरथावल, राकेश तथा सुनील चौहान निवासीगण छरबा अपर थाना सहसपुर जनपद देहरादून एवं सचिन कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी दौलतराम कालोनी एवं रवि निवासीगण वलीदपुर कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुकतों में कई पुराने शातिर हैं। एसे बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जिसके उपरांत जांच कराकर अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...