spot_img

कोयला तस्करी मामले में ममता बनर्जी के भतीजे को फिर समन

कोलकाता । कोयला तस्करी मामले में ईडी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब किया है। अभिषेक को शुक्रवार को कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक से पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी के अधिकारी कोलकाता आएंगे।गौरतलब है कि कल ममता बनर्जी ने आशंका जताई थी कि कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी अभिषेक को तलब कर सकती है।

बता दें कि ईडी भी बंगाल में कोयला के अवैध खनन व तस्करी के मामलों की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी इससे पहले भी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी है। कुछ माह पहले ईडी ने रुजिरा बनर्जी से साढ़े पांच घंटे पूछताछ की थी। उनके दो बैंक खातों के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा अन्य आरोपितों के मोबाइल फोन से स्क्रीनशाट दिखाकर भी उनसे पूछताछ की गई थी। पूछा गया था कि क्या वह उन्हें जानती हैं। अधिकारियों ने रुजिरा का बयान भी रिकार्ड किया था।

1,300 करोड़ रुपये के आर्थिक लेन-देन का पता चला :

ईडी ने दावा किया है कि कोयला तस्करी में अब तक 1,300 करोड़ रुपये के आर्थिक लेन-देन का पता चला है। तस्करी से होने वाली काली कमाई का एक मोटा हिस्सा बहुत से प्रभावशाली लोगों तक पहुंचता था। हवाला के जरिए उनके विदेशी बैंक खातों में ये रुपये जमा होते थे। इसके सूत्र अभिषेक-रुजिरा से जुड़े मिले हैं। इसमें रुजिरा का बैंकाक में एक बैंक खाता भी शामिल है।

बता दें कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टों पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया था। सीबीआइ ने इस मामले में 27 नवंबर, 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कई अफसरों, कोयला तस्करी का मुख्य आरोपित अनूप माजी उर्फ लाला, टीएमसी नेता विनय मिश्रा, सीआइएसएफ और रेलवे के अज्ञात अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।ईडी ने राज्य के आठ आइपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी मामले में दिल्ली तलब किया है।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...