spot_img

मायावती ने PM मोदी की दी जन्मदिन की बधाई, चीता लाने पर अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज 72वें जन्मदिन पर उनको जमकर बधाई व शुभकामना मिल रही हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट पर पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई तो नहीं दी, लेकिन मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता लाने पर तंज जरूर किया है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना भी की है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर लोगों को बधाई देने के साथ दूसरे ट्वीट में मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में भारत में लुप्त हो गए चीता की पुनर्स्थापना को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने एक ट्वीट पर कैरिकेचर लगाया है, जिसमें गाय की व्यथा को दर्शाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए चीतों को आज मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को को बधाई देते हुए कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ के लिए राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम को बधाई के ट्वीट में कहा कि गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे श1ितशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन पर वीडियो संदेश से शुभकामाना दी। पाठक ने ट्वीट किया, राष्ट्रहित और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले, मां भारती के सच्चे सपूत, आधुनिक भारत के प्रवर्तक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...