spot_img

ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री धामी को पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई

चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा है कि आपके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। इसके साथ पीएम मोदी ने चंपावत की जनता का भी आभार जताया है।

चम्पावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में सभा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों और पुष्कर सिंह धामी के विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है। यूपी के सीएम ने फेसबुक पोस्ट और ट्विट के जरिये बधाई संदेश दिया।

चम्पावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। उत्तराखंड के किसी भी विधानसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी इतने अंतर से पहले कभी नहीं जीता था। वहीं, प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचे थे। रोड शो निकालने के साथ उन्होंने बड़ी सभा कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी।

योगी ने यहां तक कहा था कि खटीमा में वह नहीं पहुंच सके। वरना परिणाम कुछ और ही होता। योगी की सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर लोगों का उत्साह भी देखने लायक था। वहीं, शुक्रवार को आए नतीजों ने साबित कर दिया कि इस चुनाव में राज्य का विपक्षी दल कहीं टिका ही नहीं। सीएम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी समेत अन्य उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त करा दी। जिसके बाद सीएम योगी ने भी धामी को बधाई दी।

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, चंपावत से ऐतिहासिक जीत के लिए उत्तराखंड के प्रखर मुख्यमंत्री को बधाई। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...