spot_img

ऋतु खंडूड़ी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की मुलाकात, योगी आदित्‍यनाथ ने भगवान हनुमान की मूर्ति भेंट कर ऋतु खंडूड़ी का किया सम्मान

उत्‍तराखंड विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों की बीच उत्‍तराखंड के विकास और कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर लंबी वार्ता हुई।

विधानसभा अध्यक्ष इन दिनों उत्‍तर प्रदेश के दौर पर हैं। इस क्रम उन्‍होंने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकभवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योगी आदित्‍यनाथ ने भगवान हनुमान की मूर्ति भेंट कर ऋतु खंडूड़ी का सम्मान किया।

कोटद्वार से विधायक व उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूड़ी की योगी आदित्यनाथ से यह प्रथम मुलाकात है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं।

विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के विकास संबंध में विभिन्न विषयों पर वार्ता की। वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर भी सीएम योगी से विस्तृत में बातचीत की। योगी आदित्‍यनाथ ने भी विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र के विकास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की

विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी मुलाकात की। ऋतु खंडूड़ी अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को लखनऊ पहुंचीं हैं। उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की।

इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और शाल भेंट कर ऋतु खंडूड़ी का स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों विधानसभा अध्‍यक्षों के बीच अपनी-अपनी विधानसभाओं की कार्य संचालन नियमवाली एवं सदन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...