spot_img

सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आतंकी हमले को किया नकाम, रोड पर लगाई आइईडी निष्क्रिय की

श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादी कश्मीर घाटी में हमलों की साजिशें रच रहे हैं। सुरक्षाबलों की सतर्कता आतंकी मंसूबों को हर बार विफल बना रही है। इस बार आतंकियों ने सेना को निशाना बनाने के लिए जिला पुलवामा में चौधरीबाग-लित्तर रोड पर आइईडी लगाई थी। इससे पहले कि आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब होते, सुरक्षाबलों ने समय रहते आइईडी का पता लगा लिया और उसे निष्क्रिय बना दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौधरीबाग-लित्तर रोड के किनारे ये आइईडी पांच किलो गैसे सिलेंडर में लगाई गई थी। इस मार्ग से सेना की कानवाई गुजरनी थी। आतंकवादियों का पूरा प्रयास था कि जब सेना की गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती आइईडी में विस्फोटा किया जाता जिससे जवानों को काफी नुकसान होता। कानवाई गुजरने से पहले सेना की रोड ओपनिंग पार्टी जब हाईवे की जांच के लिए वहां से गुजरती तो उनकी नजर इस आइईडी पर पड़ गई।

पांच किलो गैस सिलेंडर के साथ लगाई गई आइईडी केे साथ कुछ पटाखे भी लगाए गए थे। जवानों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत बम निष्क्रिय दस्ते को वहां बुला लिया। दस्ते में शामिल जवानों ने आइईडी का निष्क्रिय किया। उन्होंने बड़े ही सुरक्षित ढंग से आइईडी को सड़क से दूर ले जाकर उसे निष्क्रिय बना दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह आइईडी पांच किलो गैस सिलेंडर के साथ लगाई गई थी। जिस रास्ते पर यह लगाई गई है, उससे यह स्पष्ट होता है कि यह सेना को निशाना बनाने के लिए लगाई गई थी।

सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बहुत बड़े हमले को टाल दिया है। बम को निष्क्रिय बनाने तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद रखा गया था। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश में सर्च आपरेशन भी चलाया परंतु जब कोई सुराग नहीं मिला तो अभियान को समाप्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...