spot_img

पौड़ी जा रही बरात बस हादसे की हुई शिकार, 25 की मौत 20 घायलों

पौड़ी : हंसी खुशी बराती हरिद्वार से पौड़ी दुल्‍हन लेने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही बरात की बस हादसे की शिकार हो गई और चीख पुकार मच गई। मंगलवार देर शाम जैसे ही घर पर इस हादसे की सूचना मिली तो जश्‍न की जगर मातम पसर गया। हादसे में 25 लोगों की मौत की आशंका है और 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्‍पतालों में पहुंचाया गया है।

गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्‍स ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी दुर्घटनास्‍थल पर पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने बुधवार को अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि सरकार पीडि़तों की हर संभव मदद करने को तत्‍पर है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में तेजी लाई गई। मंगलवार रात भर टीमें कार्य में लगी रहीं। बुधवार तड़के भी टीमों ने रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू किया। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक चले राहत बचाव कार्य में खाई से 10 शव निकाले जा चुके हैं। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम खाई से शव निकलने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...