spot_img

लोन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

लोन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

थाना हाजा पर Si राजीव सेमवाल , Hcp सुरेश कुमार , का. श्रवण कुमार हाल तैनाती साइबर पुलिस स्टेशन उत्तराखंड अपने साथ वादी रामप्रसाद पुत्र श्री गिरधारी निवासी ग्राम धौराहरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर कला चोई बस्ती देहरादून के हाजिर थाना आकर वादी रामप्रसाद द्वारा तहरीर दाखिल की कि विशाल कश्यप द्वारा अपने मोबाइल फोन से फोन कर बताया कि मैं लोन एजेंट हूं मैं लोगों के लिए लोन करता हूं तुम्हें लोन की आवश्यकता है मैं तुम्हारा लोन करवा लूंगा लोन के संबंध में विशाल कश्यप द्वारा कई बार फोन किया गया और लोन दिलाने के लिए मेरे से गूगल एप व भीम एप के द्वारा अलग-अलग तिथियों में ₹28000 डलवाए गए ! इसी बीच राजीव शर्मा व जितेंद्र वर्मा के भी लोन विषयक कई बार फोन आए तथा वह भी मुझे आश्वासन देते रहे कि आपका लोन हो जाएगा और अपने अपने खातों में थोड़ी-थोड़ी धनराशि डलवाते रहे उनके द्वारा बार-बार पैसों की डिमांड की जा रही थी ! प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 420 आईपीसी बनाम
(1) विशाल कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप निवासी संगम विहार कॉलोनी गांधीग्राम उम्र 27 वर्ष
(2) राजीव शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी जीएमएस रोड काली मंदिर एनक्लेव थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 31 वर्ष
(3) जितेंद्र वर्मा पुत्र चुन्नीलाल निवासी संगम विहार कॉलोनी गांधीग्राम थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 28 वर्ष
के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया !
साइबर टीम एव विवेचक द्वारा लाए गए तीनो अभियुक्तों के साथ पूछताछ करने पर अभि. गणो द्वारा बताया कि पहले हम लोग फाइनेंस कंपनी में कार्य करते थे फाइनेंस कंपनी के बंद हो जाने के कारण हमारा रोजगार छूट गया और हम बेरोजगार हो गए जिस कारण हमारा खर्चा चलना एवं शौक पूरा करने के रास्ते बंद हो गए हम तीनों द्वारा लोगों को फोन कर लोन के नाम पर धोखाधड़ी का काम करने लगे लोगों से हम गूगल एप और भीम एप के जरिए फाइल चार्ज की धनराशि मंगवा दे जिससे हमारा खर्चा चलता और लोन लेने वाले व्यक्ति से हम लोग बार-बार बात करते रहते इससे उसे आभास ना हो कि हम उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं रामप्रसाद के साथ भी हमने लोन दिलवाने के नाम पर ₹28000 की धोखाधड़ी की अभियुक्त गणों को जुर्म धारा 420/ 120 बी आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!

नाम पता अभियुक्त गण
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””” (1) राजीव शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी जीएमएस रोड काली मंदिर एनक्लेव देहरादून उम्र 31 वर्ष

(2) विशाल कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप निवासी संगम विहार कॉलोनी गांधीग्राम थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 27 वर्ष

(3) जितेंद्र वर्मा पुत्र चुन्नीलाल वर्मा निवासी संगम विहार कॉलोनी गांधीग्राम वसंत विहार देहरादून उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””
(1) Si. राकेश पुंडीर थाना सहसपुर देहरादून

(2) राजीव सेमवाल थाना साइबर सेल उत्तराखंड

(3) Hcp. सुरेश कुमार ;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
(4) Con. सरवन कुमार ;;;;;;;;;;;;;;;;;;;

satwana express ke liye ddun se byuro report

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...