spot_img

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गदरपुर बाईपास और खटीमा बाईपास का लोकार्पण करने के लिए उधमसिंह नगर पहुंचे

देहरादून:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नवनिर्मित गदरपुर बाईपास और खटीमा बाईपास का लोकार्पण करने के लिए उधमसिंह नगर पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। इसके अलावा गदरपुर से विधायक अरविंद पाण्डेय, नानकमत्ता से विधायक गोपाल सिंह राणा और खटीमा से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी भी मौजूद रहेंगे।

गदरपुर बाईपास

गदरपुर बाईपास की लंबाई 8.8 कि.मी है। चार लेन का यह रास्ता आसान यातायात के लिए आम जनमानस द्वारा उपयोग किया जा रहा है। इसके निर्माण से गदरपुर शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही काशीपुर से रुद्रपुर और सितारगंज की यात्रा में कीमती समय की बड़ी बचत होगी। यह बाईपास, काशीपुर से रुद्रपुर के मध्य स्थित गदरपुर को बाईपास करते हुए गुजरता है।

खटीमा बाईपास

8.225 कि.मी लंबा खटीमा बाईपास 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर से बना है। यह बाईपास सितारगंज से टनकपुर के मध्य स्थित खटीमा को बाईपास करते हुए गुजरता है। इसके निर्माण से खटीमा शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही रुद्रपुर से टनकपुर, चम्पावत की यात्रा में समय की बड़ी बचत होगी।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...