spot_img

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में टीएमसी के दो गुटों में हिंसक झड़प, एक की मौत

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के अगले ही दिन तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष में एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

मौके पर पुलिस मौजूद

कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक पांच लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक बाबू हक की मौत हो गई है। स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस मौके पर मौजूद है।

बांग्लादेश की सीमा से सटे इस इलाके में नाव से पहुंचा जा सकता है। इलाके में तनाव का माहौल है। तृणमूल के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाये हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि तृणमूल के लोग ही आपस में भिड़ गए।

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी

बता दें, बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, लेकिन उससे पहले राज्य में हिंसा जारी है। नामांकन के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

मुर्शिदाबादा में हुई थी हिंसा

कूचबिहार से पहले, मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में हिंसा भड़क उठी थी। यहां प्रचार के दौन माकपा और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़ गए थे। तृणमूल ने आरोप लगाया था कि विपक्षी दल भीड़ को उकसाकर माहौल खराब कर रहे हैं।

केंद्रीय सुरक्षा बलों को किया गया तैनात

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जारी हिंसा को देखते हुए राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। विपक्षी पार्टियों ने केंद्र से सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की थी। चुनाव को देखते हुए राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800 से ज्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...