EU में जेलेंस्की का जोशीला भाषण, तालियों से गूंज उठी संसद; बताया रूस कैसे मचा रहा तबाही!
रूस के लगातार हमलों के बाद भी यूक्रेन हर मुश्किल घड़ी का डट कर मुकाबला कर रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में जोशीला भाषण देकर साबित कर दिया है कि उनका इरादा हथियार डालने का नहीं है.
रूस से आजादी की लड़ाई लड़ रहे यूक्रेन का हौसला अब भी मजबूत है. इसका एक मात्र कारण है यूक्रेनियों का जोश और राष्ट्रपति जेलेंस्की का हार न मानने का जज्बा. आज मंगलवार को जेलेंस्की ने युद्ध पर यूरोपीय संसद को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ही पुतिन पर हमलों से की. आइये आपको बताते हैं जेलेंस्की के जोशीले भाषण के बारे में…
यूरोपीय संसद में जेलेंस्की का जोशीला भाषण
सांत्वना एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट