spot_img

वाराणसी के लिए13 जनवरी कई मायने में खास होगा, पीएम मोदी काशी संग बिहार और पश्चिम बंगाल को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये काशी के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल की 1200 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी और गाजीपुर व बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी का उद्घाटन करेंगे। वहीं बिहार के दो जिलों में पांच सामुदायिक घाट की भी आधारशिला रखेंगे।

रविदास घाट पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और गाजीपुर के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और बलिया के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला रखेंगे।

सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सोनोवाल रहेंगे मौजूद

वे पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण करेंगे।  पीएम गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में जहाज मरम्मत सुविधा और एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल वाराणसी के रविदास घाट पर मौजूद रहेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी जाएंगे और वहां बोट रेस ट्रॉफी का अनावरण करेंगे।

करीब एक घंटे वर्चुअल जुड़ेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में करीब एक घंटे तक जुड़े रहेंगे। इसमें करीब एक हजार शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा। इसके बाद पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न होगा। पीएम के संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

रविदास घाट पर बन रहा वाटर प्रूफ पंडाल

 रविदास घाट पर क्रूज रवानगी की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से घाट पर वाटरप्रूफ मंच का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर करीब 300 कुर्सियां लगाई जाएंगी। भाअजप्रा के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय भी तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को यहां पहुंच गए। देर शाम उन्होंने क्रूज का निरीक्षण किया।

परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बन रही 60 जेटी

नदी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (भाअजप्रा) उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के बीच 60 स्थानों पर जेटी का निर्माण करा रहा है। इसमें यूपी में 12 जेटी के निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है। सात स्थानों पर जेटी निर्माण कार्य चल रहा है।

सितंबर 2023 कोलकाता से वाराणसी के बीच नियमित क्रूज का संचालन होगा। इससे पश्चिम बंगाल और काशी का सीधा जुड़ाव हो जाएगा। सितंबर माह के क्रूज पर्यटकों को काशी से कोलकाता की नियमित सैर कराएगा।

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...