पिछले साल 23 दिसंबर को लुधियाना की कचहरी में हुए बम धमाके में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उसने अमृतसर से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आईजी मोहनीश चावला ने बताया कि सभी आरोपित बार्डर क्षेत्र के रहने वाले हैं। लुधियाना बम कांड में मारे गए मुख्य आरोपित पुलिस के बर्खास्त कांस्टेबल गगनदीप सिंह ने आईईडी की कनसाइनमेंट दिलबाग सिंह नाम के तस्कर से ली थी। उन्होंने दिलबाग सिंह, सरबजीत सिंह, (जूवेनाइल), सविंदर सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लुधियाना की कचहरी में हुए बम धमाके में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की, अमृतसर से चार आरोपितों को किया गिरफ्तार
